Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी एएसआई सर्वे लाइव: ज्ञानवापी में सर्वे का आज 17वां दिन, अब तक क्या हुआ, केस की पूरी टाइमलाइन

Abhay updhyay
20 Aug 2023 11:31 AM IST
ज्ञानवापी एएसआई सर्वे लाइव: ज्ञानवापी में सर्वे का आज 17वां दिन, अब तक क्या हुआ, केस की पूरी टाइमलाइन
x

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे का आज 17वां दिन है. भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम सुबह आठ बजे ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई और सर्वेक्षण का काम शुरू किया. 16 दिन में टीम ने करीब 98 घंटे का सर्वे किया है। जिसमें टीम को कई अहम सबूत हाथ लगे। आज सर्वे करते हुए टीम को 100 दिन पूरे हो जायेंगे.

इन 98 घंटों में टीम को कई अहम सबूत मिले, जिसकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है. दीवारों और गुंबद में मिली कलाकृतियों से उनके युग और समय का पता लगाया जा रहा है। सर्वे के मद्देनजर वाराणसी में एनएसजी और एटीएस समेत केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और कमिश्नरेट पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं. एएसआई की टीम चार भागों में बंटकर सर्वे का काम कर रही है। जिसमें दो टीमें बेसमेंट और दो टीमें बाहरी परिसर में लगी हुई हैं.

एएसआई टीम मशीनों से निर्माण की जांच कर रही है. इसके साथ ही विशेषज्ञ अपनी जांच के जरिये कलाकृति और निर्माण शैली आदि का भी अध्ययन कर रहे हैं। जिला जज की अदालत ने इस मामले में सभी पक्षों और अधिकारियों को बयानबाजी और टिप्पणी न करने का आदेश दिया है.


अब तक क्या-क्या हुआ ?

  • 21 जुलाई को वाराणसी कोर्ट ने एएसआई की टीम को सर्वे करके चार अगस्त को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा।
  • 24 जुलाई को टीम सर्वे करने परिसर पहुंची और सर्वे हुआ। लेकिन मुस्लिम पक्ष रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की।
  • सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई की शाम तक सर्वे पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा।
  • 25 से 27 जुलाई तक मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
  • 3 अगस्त को हाईकोर्ट ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा, 'न्यायहित में सर्वे जरूरी है।
  • फिर तीन अगस्त को इस आदेश के खिलाफ मसाजिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट गया। चार अगस्त को मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज हो गई।
  • तब से अब तक ज्ञानवापी का सर्वे जारी है।
Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story