Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में चोरी करने वाले चार बदमाशों को पकड़ा

Nandani Shukla
1 Jan 2025 5:30 PM IST
जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में चोरी करने वाले चार बदमाशों को पकड़ा
x

- रेल धीमी होने पर घटना को देते थे अंजाम

मोहसिन खान

गाजियाबाद। जीआरपी पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जो अपने नशे और मौज-मस्ती के लिए चलती ट्रेन में लूटपाट करते थे। पुलिस के मुताबिक, ये युवक यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर जैसे ही ट्रेन धीमी होती, यात्रियों से जेवरात, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान लूट लेते थे। पुलिस का कहना है कि पिछले छह महीने से यह बदमाश लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

सीओ जीआरपी मुरादाबाद, सुदेश गुप्ता ने बताया कि 20 से 25 वर्ष के चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम मनीष, शिवम, अंकित और अजय हैं, और यह सभी दिल्ली के निवासी हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये लोग दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जैसे ही ट्रेन धीमी होती, यात्रियों का महंगा सामान चोरी या लूट लेते थे। इन युवकों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से सोने की बालियां, लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद छह लूटपाट की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी नशे के आदी हैं और अपना नशा पूरा करने के साथ-साथ अपनी अन्य इच्छाओं को पूरा करने के लिए यह वारदातें करते थे। इनसे बरामद हुए सामान की कुल कीमत करीब 6 लाख रुपये है।

Next Story