Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद प्लेटफॉर्म पर जीआरपी ने जहरखुरानी गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार

Nandani Shukla
3 Dec 2024 5:04 PM IST
गाजियाबाद प्लेटफॉर्म पर जीआरपी ने जहरखुरानी गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार
x

- आरोपी पर एनसीआर में कई मुकदमे है दर्ज

गाजियाबाद। जीआरपी की टीम ने प्लेटफार्म नंबर-तीन पर जहरखुरानी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान सरफराज पुत्र अब्दुलवली, निवासी मोहल्ला हसनपुरा, कसबा और थाना कीरतपुर, जिला बिजनौर के रूप में की है। उसके पास से 1 जोड़ी पीली धातु के ईयर रिंग और एक रीयलमी नार्जी मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये बताई जा रही है।

जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्य के खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। वह अकेले और अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों में मौका देखकर मोबाइल फोन, पर्स, नगदी, ज्वैलरी और अन्य कीमती सामान चोरी करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Next Story