Begin typing your search above and press return to search.
State

बदल रहा है गोरखपुर: औद्योगिक केंद्र बनेगा गोरखपुर, दो लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

Abhay updhyay
7 Aug 2023 6:19 PM IST
बदल रहा है गोरखपुर: औद्योगिक केंद्र बनेगा गोरखपुर, दो लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
x

मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों से फरवरी में मिले प्रस्ताव अब जमीन पर उतारने की तैयारी है। मानसून समाप्त होते ही क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा। उस एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) के सापेक्ष सितंबर-अक्टूबर में कभी भी जीबीसी (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) का आयोजन किया जा सकता है। प्रस्ताव के धरातल पर आने से गोरखपुर में करीब दो लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना बनेगी. इससे गोरखपुर औद्योगिक केंद्र बनकर उभरेगा।

इस साल 10 से 12 फरवरी तक आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गोरखपुर के लिए 1.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये थे. इसके तहत अब तक 308 एमओयू के माध्यम से 178326.40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव उद्योग विभाग को प्राप्त हो चुका है. निवेश के मामले में गोरखपुर से आगे केवल तीन जिले गौतमबुद्धनगर (प्रथम), आगरा (द्वितीय) और लखनऊ (तीसरे) हैं। गोरखपुर न सिर्फ कानपुर और गाजियाबाद जैसे शहरों से आगे निकल गया है, बल्कि यहां ग्रीन अमोनिया प्लांट लगाने के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 22,500 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया है.

आरजी स्ट्रैटेजी ग्रुप ने सौर ऊर्जा पार्क की स्थापना के लिए 1772 करोड़ रुपये के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किये. ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट के लिए 200 करोड़ रुपये के निवेश के लिए रुद्रा गैस एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। अब कंपनियों को इन प्रस्तावों का शिलान्यास करने के लिए कहा जा रहा है. भूखंड आवंटन से लेकर अन्य प्रक्रियाएं भी पूरी की जा रही हैं।


गीडा जमीन आवंटित कर रहा है

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सीईओ पवन अग्रवाल का कहना है कि अब तक 9.5 हजार करोड़ रुपये के निवेशकों से संपर्क किया जा चुका है। इनमें से 7,000 करोड़ रुपये की निवेशकों को जमीन आवंटन की प्रक्रिया भी चल रही है.

ग्राउंड सेरेमनी की तारीख तय होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन हमारा प्रयास है कि इन निवेशकों के लिए दिवाली से पहले फैक्ट्री का निर्माण शुरू कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएं। फैक्ट्री मालिकों की हर संभव मदद की जायेगी. गीडा क्षेत्र में नये उद्यम भी स्थापित होने लगे हैं।


गोरखपुर मंडल में निवेश प्रस्ताव


जनपद

एमओयू

प्रस्तावित निवेश

संभावित रोजगार

गोरखपुर

381

178326.40

204866

देवरिया

304

2096.39

6603

कुशीनगर

218

2458.67

22452

महराजगंज

192

2258.15

11942


Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story