Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

Good News: क्यूएस रैंकिंग में गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिला 258वां स्थान, प्रदेश के तीन विवि शामिल

Abhay updhyay
9 Nov 2023 12:24 PM IST
Good News: क्यूएस रैंकिंग में गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिला 258वां स्थान, प्रदेश के तीन विवि शामिल
x

गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कामयाबी हासिल होने से एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस वर्ष नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड (3.78 सीजीपीए) के बाद यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। क्यूएस एशिया रैंकिंग में गोरखपुर विश्वविद्यालय में 258वां रैंक मिला है। रैंकिंग में प्रदेश के दो अन्य विश्विद्यालयों को भी स्थान मिला है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कामयाबी हासिल होने से एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस वर्ष नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड (3.78 सीजीपीए) के बाद यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। उत्तर प्रदेश कुल तीन राज्य विश्वविद्यालयों गोरखपुर विश्वविद्यालय (258वीं रैंक), मेरठ विश्वविद्यालय (219वीं रैंक) और लखनऊ विश्वविद्यालय (238वीं रैंक) को इसमें जगह मिली है।

Next Story