कबाड़ गोदाम में आग लगने से बकरियां झुलसीं, भारी नुकसान का करना पड़ा सामना
- दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर बुझा रहे हैं आग
- गोदाम के पास झुग्गियों को हो सकता है खतरा
मोहसिन खान
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के कनवानी स्थित कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की 7 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। दमकल विभाग टीम द्वारा आग बुझाई जा रही है। दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि फायर डिपार्टमेंट को सूचना मिली कि कनवानी में बने कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है। वैशाली फायर स्टेशन को यह सूचना मिली थी। इसके बाद कई फायर स्टेशन से दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। हौज पाइप फैला कर चारों तरफ से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
सबसे पहले जानकारी मिली कि कुछ बच्चे कबाड़ के गोदाम में परफ्यूम की बोतलों से खेल रहे थे। तभी ये आग भड़क गई। फिलहाल सूचना मिली है कि कुछ बकरियां भी इस आग से झुलसी हैं। दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा है जिससे कम से कम नुकसान हो सके।