Begin typing your search above and press return to search.
State

युवती की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

Neelu Keshari
26 Sept 2024 6:06 PM IST
युवती की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, जांच में जुटी पुलिस
x

- लोगों की आशंका दुष्कर्म के बाद हत्या

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के खंजरपुर गांव के जंगल में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने युवती की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बृहस्पतिवार को बदमाशों ने खंजरपुर गांव की युवती की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंक दिया। शव को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि युवती का शव लाल रंग के कपड़े से ढका हुआ था। माना जा रहा है कि बाहर से लाकर युवती की हत्या करने के बाद शव यहां फेंक दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है। लोगों का कहना है कि युवती कहीं बाहर की रहने वाली होगी। दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव यहां खेत में फेंक कर फरार हो गए हैं।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि युवती का शव बरामद हुआ है, उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

Next Story