- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बंदरों के हमले से...
बंदरों के हमले से युवती तीसरी मंजिल से गिरी नीचे, रीढ़ की हड्डी, कूल्हे और टांगों में आया फ्रैक्चर
सोनू सिंह
गाजियाबाद। नगर पंचायत डासना में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला वार्ड नंबर 2 मुर्गी फार्म के पास का है, जहां 20 वर्षीय महक, पुत्री असलम हकीम, अपने घर की तीसरी मंजिल पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया जिससे डर कर महक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। इस हादसे में महक की रीढ़ की हड्डी, कूल्हे और टांगों में फ्रैक्चर हो गया। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के समय महक के पिता असलम हकीम घर पर नहीं थे, वे अपने काम पर बाहर गए हुए थे और उनकी मां बीमार थीं। डासना क्षेत्र में बंदरों का आतंक आए दिन देखने को मिलता है लेकिन नगर पंचायत अधिकारी और वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। बंदरों का झुंड कभी किसी घर में घुस जाता है और फ्रिज या रसोई में नुकसान पहुंचाता है। इस घटना के बाद नगर पंचायत डासना के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जल्द ही नगर पंचायत डासना एक मुहिम चलाएगी और बंदरों को पकड़कर जंगल में भेजने का काम करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाएगा और इस पर संज्ञान लिया जाएगा। इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है और वे प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।