- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- छत से गिरकर युवती की...
छत से गिरकर युवती की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
- अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मोहसिन खान
गाजियाबाद। विजयनगर स्थित केलाखेड़ा गांव में सोमवार सुबह मुराद अली की 18 वर्षीय बेटी मुस्कान छत से गिर गई। स्वजन उसे तुरंत घायल अवस्था में जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सीएमएस ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्वजन के अनुसार, सोमवार सुबह मुस्कान छत से नीचे उतर रही थी और उसका पैर फिसल गया। गिरते ही उसके सिर में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन शव को घर ले जाने की बात कह रहे थे। लेकिन पुलिस ने इसे खारिज कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी विजयनगर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।