- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- उधार की पिस्टल से...
उधार की पिस्टल से गाजियाबाद की बेटी ईशिता मलिक ने दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीते मेडल
सोनू सिंह
गाजियाबाद। एकलव्य शूटिंग एकेडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल की होनहार निशानेबाज ईशिता मलिक ने दो सिल्वर मेडल जीत कर जनपद गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। दिल्ली में आयोजित दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए होनहार निशानेबाज इशिता मलिक ने 22 बोर सपोर्ट पिस्टल 25 मीटर आईएसएसएफ सीनियर वूमेन वर्ग में 545/600 का स्कोर बनाकर सिल्वर मेडल जीता है।
कोच रहीश मलिक ने बताया कि एकलव्य शूटिंग एकेडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल की ओर से ईशिता ने प्रतियोगिता में भाग लिया और दो सिल्वर मेडल जीतकर अपने जनपद का नाम रोशन किया है। भागीरथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनादि शुकुल, भागीरथ सेवा संस्थान के डायरेक्टर अमिताभ सुकुल, भागीरथ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ने इशिता मलिक को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
उन्होंने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरन्तर अभ्यास पर ध्यान लगाने के लिए प्रेरित किया। इशिता मलिक ने निशानेबाजी कोच रहीश मलिक के निर्देशन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कोच ने बताया अगस्त महीने में दिल्ली में आयोजित होने वाली इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल में भी एकलव्य शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।