Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद टैक्सेशन बार की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

Neelu Keshari
28 Jun 2024 6:14 PM IST
गाजियाबाद टैक्सेशन बार की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद टैक्सेशन बार पंजीकृत का वर्ष 2024-2025 की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज शुक्रवार को होटल रेड के वेलवेट में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बार काउंसिल के पूर्व चैयरमेन और सदस्य द्वारा शपथ दिलाई गई।

इनमें निर्वाचित अध्यक्ष विनीत त्यागी, महामंत्री मधुकर गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष उदित गर्ग, ऑडिटर अजय कुमार सूर्यवंशी, सचिव जीएसटी आरके भाटी, सचिव इनकम टैक्स नितिन गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष धीरज सेठी, ज्वाइंट सचिव जीएसटी उपेंद्र दत्त शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार गुप्ता, लव कुश सिसोदिया शामिल हैं। अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद विनीत त्यागी ने संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर अपने संपूर्ण कार्यकाल में अधिवक्ता हित के लिये संघर्ष करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें साइबर क्राइम पर चर्चा की गई। सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी मुख्य वक्ता रहे, जिन्होंने विस्तृत रूप से साइबर क्राइम के संबंध में अधिवक्ताओं को जानकारी दी और बताया कि अधिवक्ता किस रूप में जनमानस की सहायता कर सकते हैं । कार्यक्रम में दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि के रूप में गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, स्थानीय विधायक अजीत पाल त्यागी ,दिनेश कुमार मिश्र, आदीश चंद्र अग्रवाला, अरुण कुमार त्रिपाठी, हर्ष शर्मा, विक्रमजीत सिंह भदोरिया, राकेश त्यागी कैली, स्नेह त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Next Story