Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी सहित किसानों को एक बार फिर पुलिस ने उनके आवास पर कर दिया नजरबंद

Neeraj Jha
23 Aug 2024 4:14 PM IST
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी सहित किसानों को एक बार फिर पुलिस ने उनके आवास पर कर दिया नजरबंद
x

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद दौरे को देखते हुए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी सहित किसानों को एक बार फिर पुलिस ने उनके आवास पर नजरबंद कर दिया। सुबह सवेरे ही पुलिस सीमा त्यागी के आवास पर पहुंच गई और उनके बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी। इसके अलावा पुलिस ने वेव सिटी से पीडि़त किसानों को भी घरों में नजरबंद कर दिया है। हाल ही में किसानों ने वेवसिटी पर प्रदर्शन किया था, जिसे देखते हुए पुलिस ने महरौली निवासी किसान धर्मपाल शर्मा को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया। अन्य कई किसान नेताओं को भी नजरबंद करने की खबर है।

गाजियाबाद समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पं0 जीतू शर्मा का भी आज नजरबंद कर लिया, जिसकी सूचना मिलने पर युवजन सभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, मीडिया प्रभारी सूरज भारद्वाज, जिला सचिव आरिफ सलमानी भी पहुंच गए। कई घण्टे घर में नजरबंद होने के बाद पुलिस उन्हें उनके साथियों सहित मधुबन बापूधाम थाने ले गई। जीतू शर्मा के नेतृत्व में युवजन सभा की कार्यकारिणी छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने का ऐलान किया था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया एलआईयू से मिली सूचना के आधार पर पुलिस सुबह जीतू शर्मा के यहां पहुंची।

Next Story