Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर कई कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर

Neelu Keshari
23 Oct 2024 4:59 PM IST
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर कई कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर
x

- विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर कराया कब्जा मुक्त

मोहसिन खान

गाजियाबाद। हरनंदी डूब क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग कर काटी जा रही पांच कॉलोनियों में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने बुलडोजर चलाया। कॉलोनी की चारदीवारी, सड़क आदि को ध्वस्त कर दिया। अवैध रूप से प्लॉटिंग करने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। साथ ही आवास विकास परिषद ने 53 डिफाल्टरों के खिलाफ आरसी जारी की है।

प्रवर्तन जोन आठ के करहैड़ा असालतपुर, हरनंदी, सिकरानी, चिरौडी रोड, प्रेम नगर, रामेश्वर पार्क, गढ़ी कटैया गांव में डूब क्षेत्र में पांच अवैध कॉलोनी बनाकर प्लॉटिंग की जा रही थी। कॉलोनी में प्लॉट बेचे जा रहे थे। प्लॉट बेचने के लिए उनका प्रचार प्रसार किया जा रहा था। अनजाने में लोग प्लाट खरीदकर अपनी जमा पूंजी को निवेश कर रहे थे। विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को लेकर कई कॉलोनी पर बुलडोजर चला कर कब्जा मुक्त कराया।

Next Story