Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद के पार्षद रुकसाना सैफी ने नगर आयुक्त को वार्ड- 95 की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

Sonali Chauhan
8 May 2024 5:24 PM IST
गाजियाबाद के पार्षद रुकसाना सैफी ने नगर आयुक्त को वार्ड- 95 की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद के वार्ड सं-95 की पार्षद रुकसाना सैफी ने नगरायुक्त को अलग-अलग क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए इनके यथाशीघ्र समाधान की मांग की है। नगर आयुक्त को लिखे पत्र में पार्षद रुकसाना सैफी ने बताया है कि उनके वार्ड-95 में दिन-प्रतिदिन सीवर की समस्या बढ़ती जा रही है। इस वार्ड में किसी भी स्थान पर डी-सिल्डिंग नहीं किया जाता है। इस सम्बन्ध में वी.ए. टेक बाग कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील सिंह, मैनेजर नरेश चौधरी, जोनल प्रभारी नितिन चौधरी को अनेक बार समस्याओं के समाधान कराने का अनुरोध किया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।

पार्षद का आरोप है कि कर्मचारी सीवर का मैनहोल खोलकर बन्द कर चले जाते हैं। इससे मार्गो भी सीवर लाइन भरी पड़ी है। सीवर के भरे होने से जनता परेशान है। पार्षद रुकसाना सैफी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कराया गया तो वह आचार संहिता समाप्त होने पर वार्डवासियों के साथ आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने वार्ड नं 95 में कई माह से पीने के पानी की समस्या का भी हल न करने की भी शिकायत की है। पत्र में बताया गया है कि इस संबंध में कई बार जल विभाग के अधिशासी अभियंता से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी भी गंदे, रेतीले मिट्टी युक्त पानी की आपूर्ति होना बंद नहीं हुआ है। उन्होंने इस भीषण गर्मी पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। इनके अलावा नगरायुक्त को वार्ड-95 में जस्सीपुरा रोड, नाला, गौशाला रोड नाला, डॉ. एपीजेपी अब्दुल कलाम रोड, मरकज मस्जिद रोड नाला, शहीद अशफाक उल्ला खां चौक के पास नाला पर अतिक्रमण होने के कारण नालों की सफाई न होने पर गंदा पानी सड़कों पर बहने की शिकायत की है। वहीं गौशाला फाटक वाल्मीकि बस्ती में कैला भट्टी गली नं.-4 में इमरान वाली गली, शहजाद वाली गली की सीवर क्षतिग्रस्त है और गली नं-13 में दोनों साइड, गली नं-6 में सीवर आये दिन बंद रहने से क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी होती है। पार्षद ने नगर आयुक्त से इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने और पुरानी सीवर लाइन को बदलने का अनुरोध किया है।

Next Story