Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद शहर उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी के पास है एक स्कूटी, पत्नी के पास है कार

Neelu Keshari
26 Oct 2024 12:54 PM IST
गाजियाबाद शहर उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी के पास है एक स्कूटी, पत्नी के पास है कार
x

- कमाई के मामले में भी भाजपा प्रत्याशी से आगे हैं उनकी पत्नी

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने खुद के ऊपर एक आपराधिक मामला लंबित होना बताया है, वह पुतला फूंकने से संबंधित है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा शालीमार गार्डन में रहते हैं। उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई की है। उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है। उनके आजीविका का साधन व्यापार है। भाजपा प्रत्याशी के पास 59. 21 लाख रुपये की चल संपत्ति और 18.65 लाख रुपये की अचल संपत्ति हैं। तो वहीं उनकी पत्नी रितु शर्मा पेशे से सरकारी अध्यापिका हैं। उनके पास 61.16 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.34 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। भाजपा प्रत्याशी के पास स्कूटी है जबकि उनकी पत्नी के पास कार है। संजीव शर्मा की पिछले वित्तीय वर्ष में कमाई 5.24 लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी की कमाई 9.41 लाख रुपये है। संजीव ने खुद के पास नकदी 42 हजार रुपये बताई है जबकि उनकी पत्नी के पास 65 हजार रुपये हैं।

प्रोफाइल

नाम- संजीव शर्मा

पता- शालीमार गार्डन

चल संपत्ति- 59.21 लाख रुपये

अचल संपत्ति- 18.65 लाख रुपये

आजीविका का साधन- व्यापार

शिक्षा- बीकॉम

आपराधिक मामला- एक

कर्ज- शून्य

Next Story