Begin typing your search above and press return to search.
State

Ghaziabad: कार सवार ने सड़क पर चल रहे कुत्ते को कुचला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Abhay updhyay
16 Nov 2023 3:05 PM IST
Ghaziabad: कार सवार ने सड़क पर चल रहे कुत्ते को कुचला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
x

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के नीति खंड 1 में एक कार सवार ने सड़क पर चल रहे कुत्ते को कुचल दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना 11 नवंबर की बताई जा रही है। युवक ने इंदिरापुरम थाने में कराया केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के नीतिखंड एक में 11 नवंबर की सुबह सात बजे सोसायटी में गार्ड कुत्ता घूमा रहा था। इस दौरान सोसायटी निवासी अर्पित गाड़ी ले जा रहा था। आरोप है कि कार चालक ने लापरवाही से कुत्ते को टक्कर मारकर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। गार्ड ने कार चालक को रोकने के लिए शोर मचाया लेकिन वह मदद करने का आश्वासन देकर तेजी से कार लेकर भाग गया। शिवांश ने बुधवार को इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि चालक को तलाश कर रहे हैं, उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story