Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद उपचुनाव : राजनीति का अखाड़ा बना लाइन पार, यहीं से होगा बेड़ा पार

Neeraj Jha
7 Nov 2024 1:33 PM IST
गाजियाबाद उपचुनाव : राजनीति का अखाड़ा बना लाइन पार, यहीं से होगा बेड़ा पार
x


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सबसे हॉट सीट गाजियाबाद में हो रहे उपचुनाव को लेकर पहली बार लाइन पर क्षेत्र राजनीति का अखाड़ा बन गया है। सभी दलों के प्रत्याशी सुबह से लेकर शाम तक लाइन पार क्षेत्र की गलियों में खाक छानते हुए लोगों से वोट मांग रहे हैं। तमाम नुक्कड़ सभाओं के साथ ही समन्वय जनसभा भी विजयनगर में ही आयोजित की जा रही है। या यू कह सकते हैं कि विजयनगर की तरफ नजर उठाकर भी ने देखने वाले विभिन्न दलों के नेता विजयनगर में दिखावे के लिए ही सही लेकिन अपना आशियाना भी यहां बना रहे हैं।

पिछले दिनों भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने बाकायदा गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित करके यह संदेश देने का प्रयास किया कि आपके पास रहकर हरेक दुख को दूर करने का भी पूरा प्रयास करूंगा। क्योंकि गठबंधन के प्रत्याशी सिंह राज विजयनगर की ही रहने वाले हैं इसलिए अन्य दलों के नेता विजयनगर की तरफ भाग रहे हैं।

बसपा प्रत्याशी परमानंद गर्ग भी विजयनगर क्षेत्र को ही फोकस मानकर चुनाव लड़ रहे हैं ।दरअसल इस क्षेत्र में पांच लाख से अधिक लोग रहते है। दलित,अति पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम वर्ग सबसे ज्यादा रहता है। इतना ही नहीं विधानसभा के कुल मतदाताओं में से 50% मतदाता विजयनगर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं ।यही वजह है कि भाजपा संगठन प्रयासरत है कि मुख्यमंत्री का एक रोड शो विजयनगर में हो जाए। यह बात अलग है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचकर पन्ना प्रमुखों के साथ विशेष बैठक करेंगे । दो घटे के इस कार्यक्रम में 500 से अधिक पन्ना प्रमुख से वह रूबरू होंगे ।

विजयनगर में वोट मांगने के लिए आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सतपाल चौधरी भी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। विजयनगर से सटे चिपियाना के रहने वाले सतपाल चौधरी का भी विजयनगर से पुराना नाता है। यदि लाइन पार के मतदाताओं ने मन बना लिया तो यह तय है कि इस बार विधानसभा में कोई भी पहुंचे लेकिन बेड़ापार लाइन पार से ही होगा।

Next Story