Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गैस चेंबर बना गाजियाबाद, प्रदूषण के चलते हवा हुई जहरीली, एक्यूआइ 406

Nandani Shukla
18 Nov 2024 12:43 PM IST
गैस चेंबर बना गाजियाबाद, प्रदूषण के चलते हवा हुई जहरीली, एक्यूआइ 406
x

- वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 406 होने पर आंखों में हो रही जलन


गाजियाबाद। सर्दी बढ़ने पर गाजियाबाद गैस चेंबर बन गया है। सोमवार को जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 406 दर्ज किया गया। अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में परेशानी हुई। दिल्ली में प्रवेश करने पर पेट्रोल और डीजल के मालवाहक वाहनों पर रोक लग गई, जिसके कारण गाजियाबाद में दिल्ली की सीमाओं पर ट्रक खड़े हो गए हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है।

वातावरण में प्रदूषण की धुंध छा गई है। सांस के मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और वे अपने घरों में कैद हो गए हैं। जिला रेड जोन में पहुंच चुका है। सड़कों पर धूल उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर योजनाएं बनाने का दावा करते हैं, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही बयां करती है। नगर निगम, जीडीए और पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की सड़कों पर धूल उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव करें। विभाग छिड़काव करने का दावा करते हैं, लेकिन छिड़काव नहीं हो रहा है और सड़कों पर धूल उड़ रही है। जिला प्रशासन और यूपीपीसीबी (उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के क्षेत्रीय अधिकारी अवैध फैक्ट्रियों को बंद कराने की बात कर रहे हैं। लोनी, मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र, भोपुरा, साहिबाबाद समेत कई इलाकों में अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं।

आज का एक्यूआई

इंदिरापुरम - 361

लोनी - 447

संजय नगर - 382

वसुंधरा - 432

Next Story