Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद बार एसोसिएशन के दीपक शर्मा बने अध्यक्ष, हरेंद्र गौतम सचिव

Neelu Keshari
20 July 2024 10:51 AM IST
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के दीपक शर्मा बने अध्यक्ष, हरेंद्र गौतम सचिव
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में छह बार की काउंटिंग के बाद आखिर शनिवार सुबह 6 बजे कार्यकारिणी को घोषित किया गया। इस दौरान धक्का मुक्की और मारपीट की नौबत आ गई। शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ बार एसोसिएशन की मतगणना शुक्रवार शाम 6 बजे तक चली। चुनाव में दीपक शर्मा को अध्यक्ष पद पर विजेता घोषित किया गया।

गाजियाबाद बार एसोसिएशन में पंजीकृत कुल अधिवक्ता 2779 है जबकि इसके सापेक्ष 2553 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई। इस दौरान लगातार काउंटिंग में फेर बदल जारी रहा और मारपीट के बाद मतदान पेटी को लूटने का भी आरोप लगा। मतगणना का दौर पूरी रात चला इस दौरान 6 बार काउंटिंग हुई। काउंटिंग के दौरान खूब हंगामा मचा और नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

शनिवार सुबह 6 बजे आखिरी मतगणना में दीपक शर्मा को अध्यक्ष हरेंद्र गौतम को सचिव शबनम खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता को कोषाध्यक्ष सोनिका सिंह को सहसचिव प्रशासन कमल किशोर को शहर सचिव पुस्तकालय पद पर विजय घोषित किया गया। इस दौरान 10 कार्यकारिणी सदस्यों को भी चुन लिया गया।

Next Story