Begin typing your search above and press return to search.
State
जीडीए की प्रवर्तन टीम और सचल दस्ते ने कई स्थानों से हटवाया अवैध निर्माण
Neelu Keshari
17 July 2024 4:34 PM IST
x
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। जीडीए की प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी कनिका कौशिक के नेतृत्व में अवैध निर्माण कई स्थानों से हटवाया गया।मुरादनगर के जीएमएस अस्पताल से करीब पांच सौ मीटर बम्बा रोड गांव सरना के खसरा संख्या 288 पर हाजी इस्लाम द्वारा दस बीघा जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था।
गांव सरना के खसरा संख्या 266, 267, 269 पर अनवर इलाही, इरशाद इलाजी, अफजल इलाही, नीरज त्यागी द्वारा दस बीघा जमीन, गांव अबुपुरा के खसरा संख्या 65, 64 पर फारूक चौधरी, अयुब द्वारा आठ बीघा में, गांव अबूपुरा के खसरा संख्या 59, 60 पर मास्टर इकबाल, श्याम सिंह, अयुब, शब्बीर, अल्लारखी द्वारा आठ बीघा जमीन पर अवैध निर्माण किया हुआ था जिसे जीडीए की प्रवर्तन टीम और सचल दस्ते ने ध्वस्त कर दिया।
Neelu Keshari
Next Story