Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

जीडीए इंदिरापुरम से 70 करोड़ रुपये का मेंटेनेंस चार्ज वसूलेगा

Neelu Keshari
14 Sep 2024 11:20 AM GMT
जीडीए इंदिरापुरम से 70 करोड़ रुपये का मेंटेनेंस चार्ज वसूलेगा
x

- मेंटेनेंस शुल्क नहीं जमा करने पर सौंपी जाएगी सूची

मोहसिन खान

गाजियाबाद। इंदिरापुरम में कई लोगों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का मेंटेनेंस चार्ज नहीं दिया है। जीडीए इंदिरापुरम के निवासियों से योजना के रखरखाव के लिए मेंटेनेंस चार्ज वसूलता है। इंदिरापुरम योजना सैद्धांतिक रूप से नगर निगम को हस्तांतरित हो चुकी है। अभी योजना हस्तांतरण की प्रक्रिया में है और जब योजना पूरी तरह हस्तांतरित हो जाएगी तो इंदिरापुरम के लोगों को सिर्फ संपत्ति कर ही नहीं देना होगा बल्कि जीडीए का बकाया मेंटेनेंस भी जमा करना होगा।

इंदिरापुरम के लोगों पर 70 करोड़ रुपये का मेंटेनेंस शुल्क बकाया है। जीडीए इंदिरापुरम योजना को हस्तांतरित कर इंदिरापुरम को कुल 185 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। पहली किस्त 70 करोड़ रुपये की होगी। योजना के हस्तांतरण की शर्तों में स्पष्ट है कि जिस दिन जीडीए नगर निगम को 70 करोड़ रुपये का भुगतान कर देगा, उसी दिन से योजना का हस्तांतरण मांगा जाएगा। जीडीए का कहना है कि जल्द ही 70 करोड़ रुपये का भुगतान जीडीए को कर दिया जाएगा और योजना हस्तांतरित कर दी जाएगी, उससे पहले अधिक से अधिक बकाया वसूलने का प्रयास किया जा रहा है। इंदिरापुरम योजना में मेंटेनेंस का काम देख रहे पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि मेंटेनेंस न करने वालों को नोटिस भेजकर बकाया वसूली में तेजी लाई जा रही है। जीडीए की ओर से अधिक से अधिक लोगों से बकाया मेंटेनेंस वसूलने का प्रयास किया जा रहा है। मेंटेनेंस शुल्क जमा न करने वालों की सूची नगर निगम को सौंपी जाएगी, एक निश्चित समय के बाद वसूली की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी लेकिन जो भी बकाया है, उसे जमा करना होगा।

Next Story