Begin typing your search above and press return to search.
x
प्रयाग संगम (प्रयाग घाट स्टेशन )रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना होने से बाल बाल बची रेलवे ट्रैक के पास स्थानीय किसान की सतर्कता के कारण एक अप्रिय घटना घटित होने से बची.
सुबह के लगभग साढ़े सात बजे के करीब किसान ने टूटी ट्रैक पर अ रही गंगा गोमती एक्सप्रेस को अपना लाल गमछा दिखा कर रोका ट्रेन के ड्राइवर ने किसान द्वारा लाल कपड़ा दिखाने के बाद ट्रेन को रोक कर बड़ी दुर्घटना होने से ट्रेन को बचाया.|
रिपोर्ट - अनवर जैदी { प्रयागराज }
TagsPrayagraj news
Abhay updhyay
Next Story