Begin typing your search above and press return to search.
State

अंतर्राज्जीय स्तर पर मोबाइल टॉवर्स की आरआर यूनिट जैसे महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सवा करोड़ का माल मिला, 7 धरे

Neelu Keshari
3 Aug 2024 4:53 PM IST
अंतर्राज्जीय स्तर पर मोबाइल टॉवर्स की आरआर यूनिट जैसे महंगे उपकरण चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सवा करोड़ का माल मिला, 7 धरे
x

-मोबाइल टॉवर्स से चुराई गई लगभग दो दर्जन आर-आर यूनिट, महंगे उपकरण, छोटा हाथी और स्विफ्ट कार समेत सवा करोड़ से अधिक का माल बरामद

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा की स्वॉट टीम प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्धीकी द्वारा अंतर्राज्जीय स्तर पर मोबाइल टॉवर्स की आरआर यूनिट जैसे महंगे उपकरण चुराने वाले जावेद गैंग के सात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस कार्रवाई के दौरान बदमाशों के पास से विभिन्न स्थानों पर लगे मोबाइल टॉवर्स से चुराई गई लगभग दो दर्जन आर-आर यूनिट, महंगे उपकरण, छोटा हाथी और स्विफ्ट कार समेत सवा करोड़ से अधिक का माल बरामद हुआ। क्राइम ब्रांच के हत्थे यह गैंग उस समय चढ़ा जब वो आरआर यूनिट का सौदा करने के लिये गाजियाबाद आया था।

पुलिस की गिरफ्त में आने पर बदमाशों ने विभिन्न राज्यों में हुई चोरी की सैंकड़ों वारदातों को अंजाम देने की बात भी स्वीकारी। जिन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सरफराज, मोहसिन, अनस, राजा उर्फ अकरम, साकिब, सलमान और शादाब हैं। ये सभी बदमाश जहां विदेश में बैठे गैंगलीडर जावेद के लिये काम करते हैं। वहीं तीन बदमाश जावेद के रिश्तेदार भी हैं। यह गैंग अब तक यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओडिसा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तिसगढ़ और पंजाब समेत कई अन्य राज्यों में लगभग एक हजार मोबाइल टॉवर्स को निशाना बनाकर वहां से अरबों के आर-आर यूनिट और मंहगे उपकरण चुराकर कई देशों को भेज चुके हैं। इस गैंग का नेटवर्क भारत के अधिकांश राज्यों से लेकर विदेशों तक फैला हुआ है। पुलिस इस गैंग के बारे में सभी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। साथ ही विदेश में बैठे गैंग लीडर को पकड़ने की कार्रवाई भी चल रही है।

Next Story