Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर लगाया निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर

Neelu Keshari
25 Sept 2024 1:32 PM IST
आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर लगाया निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। आयुष्मान भारत योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के निर्देशानुसार व महिला मोर्चा महानगर संयोजिका डॉ. उदिता त्यागी के नेतृत्व में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए निशुल्क तीन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सीएचसी (डिस्पेंसरी) ई-65, सेक्टर-09, विजय नगर, सीएचसी मुरादनगर गाजियाबाद और यूपीएचसी महाराजपुर वैशाली में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्गों के स्वास्थ्य का चेकअप किया गया।

पहला शिविर कार्यक्रम शहर विधानसभा में सीएचसी विजय नगर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अतुल गर्ग रहे। दूसरा शिविर कार्यक्रम मुरादनगर विधानसभा में सीएचसी मुरादनगर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अजीत पाल त्यागी रहे। तीसरा शिविर कार्यक्रम साहिबाबाद विधानसभा के यूपीएचसी महाराजपुर वैशाली में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा और अतिथि संजीव शर्मा उपस्थित रहे। शिविर कार्यक्रम में संयोजिका के रूप में प्रमिला चौधरी, गीता चौधरी, सुमन सती की भूमिका सराहनीय रही।

कार्यक्रम की सफलता के लिए महानगर उपाध्यक्ष रनिता सिंह, महिला मोर्चा महानगर संयोजिका उदिता त्यागी, महामंत्री रेनू चंदेला, भक्ति सिंह, किरण सिंह, वर्षा हजेला, दीप्ति चौहान, पूनम सिंह , शैली त्यागी, उषा चौधरी, मोनिका वर्मा, नीलम सिंह, पायल खत्री, सुषमा, ममता, बीना, मंजू त्यागी, मंजू चौधरी, निशा चौहान, निशी त्यागी, सुषमा गंगवार, प्रियंका सोलंकी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Next Story