- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सनराइज ग्रीन सोसाइटी...
सनराइज ग्रीन सोसाइटी में निशुल्क कंपोस्टर का शुभारंभ, नुक्कड़ नाटक से समझाया कचरा प्रबंधन
गाजियाबाद। भारतीय प्लंबिंग एसोसिएशन (आईसीपीए) समुदाय आवास समितियों में कंपोस्टर के स्थापना के तहत आज जयपुरिया सनराइज ग्रीन में 45 लीटर के कंपोस्टर का शुभारंभ किया गया।
आईसीपीए के मार्गदर्शन से आवास समितियां प्रभावी रूप से कचरे कम करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए वैश्विक उपायों को लागू कर रही है। इसी क्रम में निशुल्क कंपोस्टर की सहायता से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत एक वर्ष तक आईसीपीए की टीम द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण भी निर्धारित है जिसमें प्रभावी रूप से कचरे (सब्जी, फल, अंडे की छिलके आदि) से खाद बनाना बताया जाएगा। साथ ही आईसीपीए की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी कचरा प्रबंधन के बारे में जाग्रत किया।
इस आयोजन के दौरान एओए की तरफ से किरण सेठ, अनुपमा त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह रावत, सुचित सिंघल, अजय अग्रवाल, शैलेंद्र मिश्रा, शशि शेखर पाण्डे के साथ-साथ सोसाइटी निवासी सुनीता शर्मा, खेम राज, स्वाति गुप्ता, शांति और आइसीपीए टीम की और से रिंकेश केंथ, अंजलि राणा, पवन रावत, राहुल सैनी, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।