Begin typing your search above and press return to search.
State

BHU में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से लाखों की ठगी

Ankita Yadav
23 Jun 2023 3:03 PM IST
BHU में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से लाखों की ठगी
x

वाराणसी। आए दिन जलसाज नए-नए हथकंडे अपनाकर लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे है। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र से भी एक जालसाजी का मामला सामने आया है, जहां छित्तूपुर की निवासी आकांक्षा भारती नामक युवती से बीएचयू में क्लर्क पद पर नौकरी के नाम पर 1,20,000 रुपये की जालसाजी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती के दबाव बनाने पर फर्जी जॉइनिंग लेटर बनाकर दे दिया। युवती जॉइनिंग लेटर लेकर जब बीएचयू कार्यालय गई तो मामले का पर्दाफाश हुआ। युवती का आरोप है कि पैसा मांगने पर 21 मई को उसके कमरे में जबरदस्ती दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ आरोपी घुस गए। विरोध करने पर तेजाब से जला देने की धमकी देने लगे।

साथ ही हाथ पकड़कर जोर जबरदस्ती करने लगे। वहीं युवती की शिकायत पर अजय गौड़ मुन्ना और चूना के खिलाफ धोखाधड़ी कूट रचित मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि, आरोपी लंका के नैपूरा कला के निवासी है, जो पीड़िता के भाई पवन शाह के परिचित थे।

Next Story