Begin typing your search above and press return to search.
State

बकरीद पर लखनऊ में बने चार जोन, 1210 मस्जिदों में रहेगी निगरानी

Trinath Mishra
28 Jun 2023 11:21 AM IST
बकरीद पर लखनऊ में बने चार जोन, 1210 मस्जिदों में रहेगी निगरानी
x
64 अति संवेदनशील स्थल चिह्नित, 94 ईदगाह रहेंगे निगरानी में, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

लखनऊ में 29 जून को बकरीद पर पुलिस ने सुरक्षा के लिए पूरे शहर को चार जोन और 18 सेक्टर में बांटा है। इसमें 64 अति संवेदनशील स्थल चिह्नित किए गए हैं। यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। साथ ही 94 ईदगाह और 1210 मस्जिद के आने-जाने वालों रास्तों पर पुलिस का पहरा रहेगा। वहीं यातायात को भी परिवर्तित किया गया है।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों पर PAC और RAF तैनात रहेगी। वहीं एंटी सेबोटाज टीम के साथ 74 मोबाइल क्लस्टर, 50 QRT और पुलिस कंट्रोल रूम 112 की गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए लगाई गई हैं। ऐशबाग ईदगाह, टीले वाली मस्जिद और बड़े इमामबाड़ा के आसपास CCTV कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन से नमाज स्थलों की निगरानी की जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही है। इसके लिए साइबर मॉनीटरिंग सेल विशेष तौर पर एक्टिव की गई है। इससे आपत्तिजनक वीडियो या फोटो डालने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

इस बार भी पब्लिक प्लेस और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अवशेष खुले में फेंकने पर सख्ती से निपटा जाएगा। पशुओं के अवशेष नगर निगम के कूड़ादान में ही डालने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

छह पुलिस उपायुक्त, 10 अपर पुलिस आयुक्त, 21 सहायक पुलिस आयुक्त, 52 इंस्पेक्टर, 101 अतिरिक्त इंस्पेक्टर, 922 दरोगा, 48 महिला दरोगा, 894 मुख्य आरक्षी, 3375 सिपाही, 965 महिला सिपाही, 922 होमागार्ड, 12 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी।

Trinath Mishra

Trinath Mishra

Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.

Next Story