Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

पूर्व एलजी की समधन को बाथरूम में किया बंद, खाना बनाने आई महिला ने कराया मुक्त, इस बीच नकदी लेकर नौकर फरार

SaumyaV
5 March 2024 12:21 PM IST
पूर्व एलजी की समधन को बाथरूम में किया बंद, खाना बनाने आई महिला ने कराया मुक्त, इस बीच नकदी लेकर नौकर फरार
x

गजरौला में रहने वाले दिल्ली के पूर्व एलजी के समधन को बाथरूम में बंद कर नौकर नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली से लेकर बिहार तक दबिश दी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल की समधन को बाथरूम में बंद कर एक लाख रुपये चोरी करके भागने वाले बिहार निवासी नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी किए 27 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर के सामने अल्लीपुर चौपला हसनपुर रोड पर जरीना खान का परिवार रहता है।

उनके पति सियासत अली खां मूलरूप से हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के सिहाली जागीर निवासी थे। वह मेरठ में एआरटीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनका निधन हो चुका है। सियासत अली के दो बेटी हैं। जिनमें बड़ी बेटी अरसला जंग की शादी दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के बेटे के साथ हुई। सेवानिवृत्त एआरटीओ पति के निधन के बाद जरीना खान घर में अकेली रहती हैं।

घटना से चार दिन पहले उन्होंने दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से बिहार राज्य के मधुबनी के पारौल निवासी अजीत कामत को बतौर नौकर रखा था। 29 फरवरी की दोपहर करीब दो बजे जरीना खान बाथरूम में गईं। तभी नौकर ने बाथरूम की बाहर से कुंडी बंद कर दी और अलमारी को खोलकर उसमें रखे एक लाख रुपये चोरी कर भाग गया था।

बाथरूम में बंद जरीना खान काफी शोर मचाती रहीं, लेकिन किसी को आवाज नहीं गई। शाम को खाना बनाने वाली महिला सादरीन वहां पहुंची और उसने कुंडी खोल कर जरीना खान को मुक्त कराया। इस मामले में नौकर अजीत कामत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए।

सोमवार को इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह, दरोगा प्रवीण कुमार, कांस्टेबल मोहित भाटी और कामेश्वर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी नौकर अजीत कामत को भानपुर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि अजीत गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर छिपता फिर रहा था। जबकि सोमवार को बिहार भागने की फिराक में था।

गिरफ्तारी के लिए बिहार और दिल्ली में दबिश

सीओ ने बताया कि आरोपी अजीत कामत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें बिहार और दिल्ली भी गई थीं। अनुमान लगाया जा रहा था कि वह घटना को अंजाम देकर जरूर अपने बिहार स्थित घर या दिल्ली में अपने परिचितों के पास पहुंचेगा। ये आशंका सही भी निकली, वह बिहार भागने की कोशिश में था। अगर वह बिहार भाग जाता तो शायद उसे पकड़ना मुश्किल हो सकता था।

चोरी किए रुपयों से खेल जुआ

सीओ ने बताया कि आरोपी अजीत कामत चोरी करने के बाद कुछ रुपये जुआ खेलने में हार गया। जबकि कुछ रुपये शराब पीने और खाने-पीने में खर्च कर दिए। उसके पास केवल 27 हजार रुपये बचे थे। फिलहाल बिहार भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

लालच में दिया घटना को अंजाम

इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि नौकर अजीत कामत ने चोरी की घटना का अंजाम लालच में दिया था। उसने जरीना खान को अलमारी में रुपये रखते समय देख लिया था। जिसके बाद उसने रुपये चोरी करने के इरादे से जरीना खान को बाथरूम में बंद कर दिया था।

TagsUP
SaumyaV

SaumyaV

    Next Story