Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस नेताओं को संभल जाने से रोकने के लिए यूपी गेट पर फोर्स तैनात

Nandani Shukla
2 Dec 2024 12:25 PM IST
कांग्रेस नेताओं को संभल जाने से रोकने के लिए यूपी गेट पर फोर्स तैनात
x

- कांग्रेस नेताओं की संभल जाने की मिली थी सूचना

- दिल्ली से आने वाले वाहनों पर रखी जा रही है कड़ी नजर

मोहसिन खान

साहिबाबाद। कांग्रेस नेताओं को संभल जाने से रोकने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर यूपी गेट के पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस दिल्ली से आने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। यदि कांग्रेस नेताओं का दल दिल्ली से यूपी गेट की ओर आता है तो उन्हें रोक दिया जाएगा।

गाजियाबाद पुलिस को रविवार देर शाम को सूचना मिली थी कि कांग्रेस नेताओं का दल दिल्ली से संभल की ओर जाएगा। उन्हें रोकने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने यूपी गेट पर पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया। पुलिस द्वारा दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों पर निगरानी की जा रही है। पुलिस का कहना है यदि कांग्रेस नेता आते हैं तो उन्हें आगे नहीं जाने दिया जाएगा। कांग्रेसियों को वापस दिल्ली की सीमा में भेज दिया जाएगा। हालांकि पुलिस अभी वाहनों की चेकिंग नहीं कर रही है। यदि बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाती है तो दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे और एनएच नौ पर जाम लग सकता है।

नेताओं के पहुंचने पर लग सकता है यूपी गेट पर जाम

बता दें कि 2 दिन पहले सपा पार्टी के तीन सांसदों को यूपी गेट से वापस किया गया था। इस बीच कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे लोगों को जाम से जूझना पड़ा जाम से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा किसी भी कीमत पर कांग्रेस के किसी भी नेता को संभाल नहीं जाने दिया जाएगा

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दिल्ली से आने वाले वाहनों पर बेरीगेट कर कर चेकिंग की जा रही है। और सभी वाहनों पर निगरानी की जाएगी। नेताओं को संभाल नहीं जाने दिया जाएगा।

Next Story