Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रहित के लिए दानवीर भामाशाह ने अपना सब कुछ कर दिया था न्योछावर -राज्यमंत्री विकास गुप्ता

Tripada Dwivedi
29 Jun 2024 1:30 PM GMT
राष्ट्रहित के लिए दानवीर भामाशाह ने अपना सब कुछ कर दिया था न्योछावर -राज्यमंत्री विकास गुप्ता
x

477 वीं दानवीर भामाशाह जयंती का हुआ आयोजन

खोड़ा, गाजियाबाद। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद के आदर्श नगर स्थित कार्यालय पर आज राममोहन गुप्ता के नेतृत्व में शिरोमणि दानवीर भामाशाह की 477वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने की। संचालन गौरव गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए कृषि अनुसंधान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने दानवीर भामाशाह की तस्वीर पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया। लोगों को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने दानवीर भामाशाह द्वारा दिए गए राष्ट्रहित के लिए त्याग से अवगत कराया। लोगों को संबोधित करते हुए कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि मुगलों से लड़ाई के दौरान जब महाराणा प्रताप पर आर्थिक तंगी के कारण अपनी सेना के लिए हथियार और खान-पान की व्यवस्था की तंगी आन पड़ी थी और मजबूरन उनकी सेना घास की रोटी खाने पर मजबूर थी तब राजस्थान चित्तौड़गढ़ के राजा दानवीर भामाशाह ने राष्ट्रहित के लिए अपनी सारी संपत्ति महाराणा प्रताप को धन बल शस्त्र के लिए दे दी थी जिससे कि वह मुगलों से लड़ाई लड़ सके और उनका अत्याचार खत्म कर सके। इस लड़ाई को जीतने के लिए दानवीर भामाशाह ने संपत्ति के साथ अपने पुत्र को भी महाराणा प्रताप के साथ भेजा था। वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र चौधरी ने कहा कि शिरोमणि दानवीर भामाशाह किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि सर्व समाज के थे क्योंकि उन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया था। अगर दानवीर भामाशाह महाराणा प्रताप की मदद नहीं करते तो मुगलों पर विजय प्राप्त करना असंभव था। इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष विष्णु गुप्ता खोड़ा अध्यक्ष मुकेश गुप्ता,हरेंद्र चौधरी,महानगर उपाध्यक्ष चमन चौहान,श्रीकांत गुप्ता, वरूण शर्मा,अमित गुप्ता, अशोक गुप्ता, श्याम गुप्ता, ताराचंद गुप्ता, मयंक गुप्ता, गौरव गुप्ता, शिवनाथ गुप्ता, राकेश कुमार, कुलदीप गुप्ता,राहुल गुप्ता, ताराचंद गुप्ता,नीलम गुप्ता, सरिता गुप्ता, वंदना गुप्ता, चंचल गुप्ता, रश्मि गुप्ता, संजू गुप्ता, अवनीश गुप्ता,दीपक गुप्ता,कल्लू भैया,मुकेश गुप्ता,गोपाल गुप्ता,विमल गुप्ता,एडवोकेट मनोज गुप्ता,रामकुमार गुप्ता,शिवकुमार गुप्ता, विपुल अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Next Story