Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

महोबा में बाढ़ का कहर: पानी के तेज बहाव में फंसी बस, जेसीबी से 60 यात्रियों को बचाया गया

Abhay updhyay
5 Aug 2023 7:16 AM GMT
महोबा में बाढ़ का कहर: पानी के तेज बहाव में फंसी बस, जेसीबी से 60 यात्रियों को बचाया गया
x

महोबा जिले में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें और गलियां टापू बन गई हैं। शुक्रवार की रात एक निजी बस सवारियां भरकर झांसी से राठ जा रही थी। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर देवगनपुरा के पास तीन फीट ऊंचाई से बह रहे पानी के बहाव में बस अचानक रुक गई।इसके चलते 60 यात्री बुरी तरह फंस गए। सूचना पर पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट बस झांसी से 60 सवारियां भरकर हमीरपुर जिले के राठ कस्बे जा रही थी। बस हाइवे पर देवगनपुरा मोक्षधाम के पास पानी में फंस गई।सड़क पर बह रहे पानी के तेज बहाव के कारण बस आगे नहीं बढ़ सकी और रुक गई। चारों तरफ से पानी से घिरी देख बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. मूसलाधार बारिश के बीच दूर-दूर तक कोई नज़र नहीं आ रहा था। जबकि यात्री तैरना जानते थे, वे पानी में कूदकर बाहर आ गए।

दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला

सूचना पर थानाध्यक्ष पनवाड़ी शशिकुमार पांडे और स्वयंसेवी संगठनों के लोग जेसीबी मशीन के साथ पहुंच गए। इसके बाद दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला और कड़ी मेहनत के बाद सभी को बाहर निकाला गया. इसके बाद यात्री दूसरे वाहनों से गंतव्य को रवाना हो गए। बस को भी निकालकर बाहर खड़ा कर दिया गया।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story