Begin typing your search above and press return to search.
State

हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए जल्द उड़ान सेवा हो सकती है शुरू, एयरलाइंस कंपनियों से चल रही है बातचीत

Neelu Keshari
19 Sept 2024 1:01 PM IST
हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए जल्द उड़ान सेवा हो सकती है शुरू, एयरलाइंस कंपनियों से चल रही है बातचीत
x

- हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ान के लिए किया गया सर्वे

मोहसिन खान

गाजियाबाद। एयरलाइंस कंपनी उड़ान सेवा शुरू करने के लिए हिंडन एयरपोर्ट का सर्वे कर सकती है।

वर्तमान में आदमपुर, किशनगढ़, नांदेड़, लुधियाना और बठिंडा के लिए नियमित उड़ान हैं। पूर्व में एयरलाइंस कंपनी अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए सर्वे कर चुकी है। वहीं कुछ दिन पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी ने हैदराबाद, गोवा, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता के लिए उड़ान शुरू करने के लिए सर्वे किया था। सर्वे करने के बाद उड़ान शुरू नहीं की। ऐसे में इन शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट निदेशक के सामने चुनौती है। इन शहरों के लिए उड़ान शुरू करने के लिए हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू की है। अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करने पर सबसे ज्यादा जोर है। इसके लिए ही एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत चल रही है।

बंद हो चुकी है इन शहरों के लिए उड़ान

हिंडन एयरपोर्ट से स्टार एयर एयरलाइंस कंपनी हुबली और कलबुर्गी के लिए उड़ान सेवा उपलब्ध करा रही थी। हिंडन से दोनों शहरों के लिए 25 जनवरी 2023 को अंतिम उड़ान भरी थी। वर्तमान में दोनों शहरों के लिए उड़ान बंद है। देहरादून के लिए भी उड़ान बंद हैं।

इन शहरों के लिए भी शुरू की जानी हैं उड़ान

फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी की ओर से लखनऊ, चित्रकूट, श्रावस्ती, मुरादाबाद, अलीगढ़ और आजमगढ़, पिथौरागढ़ शामिल उड़ान सेवा शुरू की जानी थी। अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू कराने के लिए सर्वे हो चुका है। इन शहरों के लिए उड़ान शुरू कराने के लिए एयरपोर्ट निर्देश के लिए चुनौती है।

अधिकारी का कहना

हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या सहित अन्य शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू कराने के लिए एयरलाइंस कंपनियों से बात की जा रही है। हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो सके।

- उमेश यादव, निदेशक, हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण

Next Story