Begin typing your search above and press return to search.
State
आसमान से बरस रही आग, लाइनपार क्षेत्र में पेयजल के लिए मचा हाहाकार
Neelu Keshari
18 Jun 2024 11:28 AM IST
x
सोनू सिंह
गाजियाबाद। आग बरस रही गर्मी में लाइनपार इलाके में स्थानीय निवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पूरे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
स्थानीय लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर स्थानीय पार्षद से बात की तो पार्षद ने साफ शब्दों में कहा कि पानी की समस्या को लेकर महापौर और नगरायुक्त से बात की तो उन्होंने 10 से 15 दिन का आश्वासन दिया है। पूरी गली में पानी के लिए जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। तो वहीं नगर निगम द्वारा सिर्फ आश्वासन देकर जनता को लॉलीपॉप देकर टरकाया जा रहा है।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जैसे वार्ड 7 बिहारीपुरा, वार्ड 35 अकबरपुर बेहरामपुर, वार्ड 27 सैन विहार, वार्ड 2 राहुल विहार क्षेत्र में बूंद-बूंद पानी के लिए जनता तरस रही है।
Neelu Keshari
Next Story