Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बीआरडी में आग: सड़क पर आया इमरजेंसी वार्ड, जान बचाकर भागे मरीज-तीमारदार

Abhay updhyay
28 July 2023 9:12 AM GMT
बीआरडी में आग: सड़क पर आया इमरजेंसी वार्ड, जान बचाकर भागे मरीज-तीमारदार
x

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 14 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मची अफरा-तफरी से हर कोई हैरान नजर आ रहा था. वार्ड में धुआं भर जाने से किसी का दम घुटने लगा तो कोई अपने मरीज को गोद में लेकर दौड़ा, तो किसी ने व्हील चेयर पर बैठाया. बाहर सड़क पर इमरजेंसी वार्ड जैसी स्थिति नजर आई। कई तीमारदारों ने मरीजों को सड़क पर चादर बिछाकर लिटा दिया। सभी के चेहरे डरे हुए लग रहे थे।अचानक हुई आवाज सुनकर पहले तो कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। कई तीमारदार मौके पर पहुंचे और आग की लपटें देखीं तो अपने मरीज के बिस्तर की ओर दौड़ पड़े। तुरंत आसपास के सभी लोगों को चेतावनी दी और फिर मरीज और खुद की जान बचाने में जुट गए।इन सब के बीच तुरंत पुलिस टीम, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर, आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और मुंह पर रूमाल बांधकर वार्ड में भर्ती 70 मरीजों को एक-एक कर मदद से बाहर निकालना शुरू किया. मोबाइल की लाइटें.मेडिसिन वार्ड में 10 बिस्तरों का आईसीयू है। आग की सूचना पर जब बिजली काटी गई तो आईसीयू की मशीनें तेज आवाज करने लगीं। इस पर डॉक्टरों की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत आईसीयू के कमरों के शीशे तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला। इसके बाद इन मरीजों को अलग-अलग वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट किया गया।उधर, आग लगने की सूचना पर तुरंत मेडिकल कॉलेज की बिजली 10 से 15 मिनट के भीतर काट दी गई, जिसका फायदा यह हुआ कि शॉर्ट सर्किट जिस वार्ड में आग लगी थी, उससे आगे नहीं फैली।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story