Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

आवास विकास परिषद बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम फेल, लोगों की सुरक्षा राम भरोसे

Tripada Dwivedi
7 Jun 2024 6:01 PM IST
आवास विकास परिषद बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम फेल, लोगों की सुरक्षा राम भरोसे
x

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 16 ए स्थित विकास परिषद की पूरी बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। यहां बचाव के पूरे संसाधन भी नहीं हैं। ऐसे में यदि भीषण गर्मी में आग लगी तो परिषद कार्यालय में प्रतिदिन आने वाले लोगों की सुरक्षा सिर्फ राम भरोसे ही है। परिषद की इस बिल्डिंग में नीचे ग्राउंड फ्लोर पर कई दुकानें हैं। ऊपर के दोनों तलों पर आवास विकास परिषद का ऑफिस है। यहां लगे सभी फायर फाइटिंग उपकरण महज दिखावा है। हाल ही में दिल्‍ली के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 मासूमों की मौत हो गई और डेढ़ माह पहले ही आवास विकास परिषद कार्यालय के ठीक पीछे स्थित क्रिस्टल पैलेस में भयंकर आग लगी थी। इन सब घटनाओं के बावजूद भी आवास विकास परिषद चेतने को तैयार नहीं है। परिषद की इस सरकारी बिल्डिंग में फायर सेफ्टी मानकों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है।

इसी इमारत के बेसमेंट में बनी दुकानों का अलॉटमेंट न होने के कारण आवास विकास परिषद के कुछ कर्मचारियों ने रहने के लिए कुछ जरूरतमंद परिवारों को किराये पर दे रखा है और यही लोग अपना भोजन भी यही बनाते हैं और इनके बच्चे भी यहीं खेलते रहते हैं। ऐसे में फायर फाइटिंग सिस्टम का काम न करना यहां रह रहे परिवारों के लिए खतरा बन सकता है क्योंकि आवास विकास परिषद शाम को ऑफिस बंद होने के बाद यहां के ज्यादातर बाहर निकलने वाले गेट बंद कर दिए जाते हैं और केवल एक दो गेट ही खुले रहते हैं। आज इस संबंध में एक्स पर जिलाधिकारी गाजियाबाद, फायर डिपार्टमेंट व मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है।

Next Story