Begin typing your search above and press return to search.
State

घर में एसी फटने से लगी आग, कमरे का सामान जलकर हुआ राख

Neelu Keshari
29 May 2024 4:20 PM IST
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के शक्तिखंड-2 के एक घर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित एक फायर टेंडर मय यूनिट घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटनास्थल पर पहुंचे फायर टेंडर ने देखा कि भवन तीन मंजिला बना था और आग द्वितीय तल पर एक कमरें में लगी थी। यह आग एसी के फटने से लगी थी, जिसको फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत कराया। फायर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करके आसपास के घरों को सुरक्षित बचा लिया। आग से कमरे में रखा बेड जल गया।

Next Story