Begin typing your search above and press return to search.
State

मुरादनगर में गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Neelu Keshari
15 Oct 2024 2:24 PM IST
मुरादनगर में गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
x

- आग लगने से गत्ता फैक्ट्री में सामान जलकर राख

मोहसिन खान

गाजियाबाद। थाना मुरादनगर क्षेत्र में गत्ता फैक्ट्री में देर रात आग लग गई। आग लगने से आसपास में अफरा तफरी का माहौल बन गया। गत्ता फैक्ट्री में अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दिल्ली मेरठ मार्ग पर गंगनहर पुल के पास गत्ता फैक्ट्री स्थित है। सोमवार रात सवा 11 बजे के आसपास अचानक गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग को देखकर फैक्ट्री के अंदर से मजदूर बाहर आ गए। मोदीनगर के फायर स्टेशन आफिसर अमित चौधरी ने बताया कि पहले कबाड़ में आग लगी थी। इसके बाद आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया गया।

Next Story