Begin typing your search above and press return to search.
State

चलती एसयूवी गाड़ी में लगी आग, देखते ही देख्ग्ते बना आग का गोला

Neelu Keshari
18 May 2024 3:56 PM IST
चलती एसयूवी गाड़ी में लगी आग, देखते ही देख्ग्ते बना आग का गोला
x

-चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर हुआ हादसा,

सोनू सिंह

गाजियाबाद। चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर चलती कार में आग लग गई। कार सवार लोगों ने बाहर निकलकर जान बचाई। गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में 02:05 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली। इसके बाद एक फायर टेंडर को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंचे फायर टेंडर ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज थी और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी थी।

फायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग करके आग पर काबू पाया। यह महेंद्रा कम्पनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नम्बर-DL 8CY 7456 है। गाड़ी मालिक का नाम परवेज आलम पुत्र ज़हीर अहमद है। गाड़ी डासना की तरफ जा रही थी, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

Next Story