Begin typing your search above and press return to search.
State

रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का समान जलकर हुआ राख

Neelu Keshari
3 May 2024 4:54 PM IST
x

-लोनी के राशिद अली गेट इलाके के सामने हुई घटना

वाजिद खान (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी राशिद अली गेट इलाके के सामने एक छत पर बने रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पानी और रेत डालकर आग पर काबू पा लिया गया।

राशिद अली गेट के सामने रियाज की मार्केट है। रियाज के मार्केट के ऊपर शोएब ने एक रेस्टोरेंट बना रखा है। शुक्रवार दोपहर रेस्टोरेंट बंद था। अचानक रेस्टोरेंट से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें निकलने लगी। तभी आसपास के लोग वहां आए और पानी डालने लगे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना शोएब को दी। सूचना पाते ही वह मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी लेकिन दमकल विभाग के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। पीड़ित ने बताया कि आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगना प्रतीत हो रहा है।

Next Story