- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गत्ता फैक्ट्री में लगी...
गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, 20 करोड़ से अधिक का सामान हुआ राख
-ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र का मामला दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे
गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे। आग फैक्ट्री की तीनों मंजिल में लगी है। फैक्ट्री मालिक ने बताया आग लगने से 20 करोड़ से अधिक का नुकसान है।
दिल्ली में वीरपाल सिंह परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने ट्रॉनिका सिटी सेक्टर 1 में गत्ता फैक्ट्री चला रखी है। फैक्ट्री तीन मंजिला है। रविवार दोपहर अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। कर्मचारी समय रहते फैक्ट्री से बाहर आ गए। उन्होंने दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। साहिबाबाद कोतवाली समेत अन्य फायर स्टेशनों से पानी के टैंकर मंगवाए। फैक्ट्री मालिक वीरपाल ने बताया कि उनके पड़ोस में एक खाली प्लॉट है। खाली प्लॉट में घास उगी हुई थी। किसी ने घास में आग लगा दी। घास में लगी आग फैक्ट्री तक पहुंच गई। उन्होंने आग लगने से 20 करोड़ से अधिक का नुकसान बताया है। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता किया जा रहा है।