Begin typing your search above and press return to search.
State

Film Adipurush Oppose: निर्माता ओम राउत, लेखक मनोज मुंतसिर पर मुकदमा की पैरवी

Trinath Mishra
21 Jun 2023 11:29 AM IST
Film Adipurush Oppose: निर्माता ओम राउत, लेखक मनोज मुंतसिर पर मुकदमा की पैरवी
x

Film Adipurush Oppose: बालीवुड फिल्म आदिपुरुष के निर्माता, निर्देशक ओम राउत, लेखक मनोज मुंतशिर समेत पांच के खिलाफ आदमपुर थाना क्षेत्र निवासी श्रीपति मिश्र ने प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। उन्होंने फिल्म में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए सभी के खिलाफ कार्रवाई की अदालत से अपील की है।

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन को भी बनाया आरोपी

अदालत ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए कैंट थाने से आख्या तलब की है। इस मामले में याचिका में फिल्म के निर्माता, निर्देशक, लेखक के अलावा अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान व अभिनेत्री कृति सेनन को भी आरोपी बनाया है। अदालत ने प्रार्थना पत्र पर अग्रिम सुनवाई के लिए 27 जून की तिथि नियत की है।

रामचरित मानस के शब्दों में छेड़छाड़ का आरोप

आरोप लगाया गया है क‍ि फिल्म हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस पर आधारित है। फिल्म के निर्माता, निर्देशक व लेखक ने रामचरित मानस के शब्दों में छेड़छाड़ किया और वास्तविक शब्दों को बदल दिया है। फिल्म के किरदारों के चरित्र चित्रण को लेकर भी सवाल उठाया गया है। फिल्म को लेकर पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Next Story