Begin typing your search above and press return to search.
State

शादी समारोह में दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Neeraj Jha
14 Nov 2024 5:31 PM IST
शादी समारोह में दो पक्षों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल
x


- वायरल वीडियो में युवक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर रहा है भाग

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के हापुड़ मार्ग पर शादी समारोह में एक युवक को बेहरमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल मैं युवक को बीस से अधिक लोग एक युवक को बेहरमी से पीटे रहे हैं। युवक अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहा है।

हालांकि वार्ता 24 लाइव इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि मोदीनगर- हापुड़ मार्ग पर गांव गदाना स्थित एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया। मोदीनगर गदाना स्थित एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक युवक की बीस से अधिक लोगों ने बेहरमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं।

एसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि वीडियो बुधवार दोपहर का है।

Next Story