Begin typing your search above and press return to search.
State

नेशनल हाईवे पर ट्रक और जुगाड़ की भंयकर टक्कर, मां बेटी और भांजी की मौत

Sonali Chauhan
17 May 2024 1:17 PM IST
नेशनल हाईवे पर ट्रक और जुगाड़ की भंयकर टक्कर, मां बेटी और  भांजी की मौत
x


बागपत। कल देर रात दिल्ली-सराहनपुरस नेशनल हाईवे पर सिरसाना गांव में एक ट्रक और जुगाड़ की भंयकर टक्कर हुई। जिसके चलते जुगाड़ में सवार महिला स्वाति, बेटी रिया, महिला की भांजी जाहनवी की मौके पर मौत हो गई। जबकि स्वाति का पति राजा , बेटी विराज, नन्द शालु गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, देर रात स्वाति के पति राजा को उल्टी और दस्त की दिक्कत हो रही थी। इसी वजह से परिवार के लोग राजा को जुगाड़ में बैठाकर सिसाना में चिकित्सक के यहां लेकर जा रहे थे।

सिसाना गांव आते ही बड़ौत की तरफ से आए ट्रक ने पीछे से जुगाड़ में टक्कर मारी। जिससे जुगाड़ के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगो ने ट्रक चालाक की जमकर पिटाई की।

Next Story