Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन की बैठक में समस्याओं के समाधान में वरिष्ठ नागरिकों के सक्रिय योगदान के महत्व पर हुई चर्चा

Sonali Chauhan
7 May 2024 7:17 AM GMT
फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन की बैठक में समस्याओं के समाधान में  वरिष्ठ नागरिकों के सक्रिय योगदान के महत्व पर हुई चर्चा
x


गाजियाबाद। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन की बैठक का आयोजन, आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी के क्लब हाल में किया गया। जिसमें फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी, उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता मीडिया सह-प्रभारी मनोज कुमार अग्रवाल व वरिष्ठ नागरिक सदस्य प्रदीप कुमार सिंघल, कृष्ण मुरारी कानूनगो, अनिल कुमार वत्स, राजेन्द्र प्रसाद ध्रुव, चंद्र शेखर सैनी एवं अन्य वरिष्ठ गण सुंदर लाल गर्ग, योगेंद्र कुमार शर्मा, हरवीर सिंह, हृदेश कुमार व विनोद कुमार गर्ग उपस्थित रहे।

बैठक में क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में राजनगर एक्सटेंशन के वरिष्ठ नागरिकों के सक्रिय योगदान के महत्व पर चर्चा हुई और संस्था के संरक्षक मंडल पर विचार किया गया। फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी के आवाहन पर अन्य समस्याओं के साथ गंगा जल परियोजना की मांग पर प्रबल कार्यवाही के लिए रूपरेखा तैयार करना चर्चा का केंद्र रहा। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद भावी सांसद को विषय पर ज्ञापन देने व समस्याओं से लड़ने व समाधान की बात रखी गई। स्वच्छ जल संचय के उद्देश्य से अध्यक्ष सचिन त्यागी द्वारा सभी सोसाइटियों के पदाधिकारियों और प्रबंधन टीम से अपील की गई है कि सभी सुनिश्चित करें कि उनकी सोसाइटी के STP प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य कर रहे हों व सोसाइटी में नियमित सफाई व बागवानी आदि कार्यों हेतु अनिवार्य रूप से STPसे ट्रिटिड पानी ही को उपयोग में लाएं। फेडरेशन उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता ने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के निवासियों की सुविधाओं हेतु सक्रिय रहने के लिए फेडरेशन प्रतिबद्ध है, इसलिए कार्यवाहियों को और अधिक प्रबल बनाने के लिए क्षेत्र से वरिष्ठ नागरिक, महिला सदस्यों व अन्य सक्रिय प्रबुद्ध जन को संस्था में शामिल करते हुए सदस्यता प्रदान की जाएगी।

Next Story