Begin typing your search above and press return to search.
State

मुख्यमंत्री को ट्वीट कर पिता ने बच्ची के अपहरण के प्रयास पर जताई चिंता

Nandani Shukla
9 Dec 2024 1:58 PM IST
मुख्यमंत्री को ट्वीट कर पिता ने बच्ची के अपहरण के प्रयास पर जताई चिंता
x

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता विकास यादव की बेटी के अपहरण की कोशिश के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पीड़ित की शिकायत पर तुरंत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और आरोपी से पूछताछ की।

मकनपुर में रहने वाले विकास यादव की दो बेटियां हैं, दोनों न्यायखंड-2 स्थित वेदांतम स्कूल में पढ़ती हैं। छोटी बेटी छह साल की है और नर्सरी में पढ़ती है। माता-पिता उसे स्कूल से लेने और छोड़ने जाते हैं। 29 नवंबर को एक युवक स्कूल के गेट पर पहुंचा और खुद को बच्ची का चाचा बताते हुए उसे अपने साथ ले जाने की बात कही। युवक ने अपना नाम अजय बताया था। स्कूल के स्टाफ ने बच्ची से उस युवक की पहचान कराई, लेकिन बच्ची ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह युवक वहां से चला गया। इस बीच, स्कूल स्टाफ ने विकास यादव को फोन कर स्कूल बुलाया। स्कूल स्टाफ ने पूरा वाकया बताने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज में कैद अजय का चेहरा भी दिखाया, लेकिन बच्चों के पिता विकास ने उसे नहीं पहचाना।

इस बीच, विकास ने इंदिरापुरम थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने पर बच्चों के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर कार्रवाई की गुहार लगाई। ट्वीट के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, पुलिस को जांच में पता चला कि वेदांतम ग्लोबल पब्लिक स्कूल पर बच्ची को लेने पहुंचा युवक अजय पुत्र रमन राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। अजय के बड़े भाई परिवार के साथ मकनपुर गांव में ही रहते हैं, और उनके घर में शादी के चलते अजय भी राजस्थान से आए हुए थे। उनकी एक छह साल की बेटी है, जो सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी में पढ़ती है। अजय उसी को लेने गए थे। पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों से विकास यादव के परिवार के संतुष्ट होने के बाद मामले को बंद कर दिया गया।

Next Story