- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- युवती की आत्महत्या में...
युवती की आत्महत्या में पिता ने धर्म परिवर्तन और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया
- धर्म परिवर्तन कर शादी करने का लगाया आरोप
- पिता ने भाई बहन और मां के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
मोहसिन खान
गाजियाबाद। युवती की मौत के मामले में पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने आत्मदाह किया था। जहां युवती के 70 वर्षीय पिता इस समय कैंसर से पीड़ित हैं। पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है
पिता का आरोप है कि फराज अतर ने बेटी का धर्म परिवर्तन किया। रेप के साथ शारीरिक शोषण किया। शादी का लालच देकर आरोपी ने दोस्ती की थी। यहां तक की आरोपी ने अपने नाम व धर्म की पहचान भी छिपाई। युवती सुसाइड किया था ने किया था।
70 साल के वृद्ध इस समय कैंसर से जूझ रह हैं। वह कविनगर के पास रह रहे हैं।फराज अतर ने कई साल से मेरी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था। जहां आरोपी खुद को अविवाहित बताता था। कई बार उसने अपनी अन्य पहचान भी बेटी को नहीं बताई।
आरोप है कि धर्म छिपाकर पहचान छिपाई। शादी का आश्वासन देकर मानसिक व शारीरिक शोषण किया। यहां तक आरोपी फराज अतर ने बेटी के साथ दुष्कर्म भी किया। बेटी की मोटी संपत्ती भी हड़प ली। कुछ समय से बेटी के व्यवहार में बदलाव आने लगा था। पिता ने भाई बहन और मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।