Begin typing your search above and press return to search.
State

फरुखनगर: घर में लगी आग, पति-पत्नी की मौत, घटना की छानबीन में जुटी पुलिस

Khursheed Saifi
22 April 2024 5:18 PM IST
फरुखनगर: घर में लगी आग, पति-पत्नी की मौत, घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित थाना टीला मोड़ फरुखनगर गांव के एक मकान में आग लग गई। आग लगने पर दंपति झुलस गए, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर गांव में मोहम्मद इरफान परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी समरजहां और बच्चे हैं। मोहम्मद इरफान मजदूरी करते हैं। सोमवार दोपहर अचानक घर में आग लग गई। आग लगने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। आगे की चपेट में आने से मोहम्मद इरफान और समरजहां घायल हो गई। लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आग लगने का सही कारण का पता किया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Next Story