- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- परिजनों को किया...
परिजनों को किया नजरबंद, मोबाइल कब्जे में लिए, कैमरों के कनेक्शन काटे
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के घर पर ईडी ने छापा मारा है। परिजनों के घर से बाहर आने पर रोक रही। अंदर से लेकर बाहर तक फोर्स तैनात रही।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके करीबियों के घर पहुंचते ही सबसे पहले घर के बाहर और भीतर भारी संख्या में सीएपीएफ तैनात कर दी। इसके बाद परिजनों को नजरबंद कर मोबाइल कब्जे में ले लिए। अपार्टमेंट, घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के कनेक्शन भी काट दिए। सुबह करीब छह बजे शुरू हुई जांच शाम करीब पांच बजे तक चली। जांच के दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को घर से बाहर जाने पर रोक थी। ईडी ने पांचों ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। इनके सत्यापन के लिए अपने साथ ले गई है। वहीं काले धन की बरामदगी के लिए कारों, पार्किंग, पानी की टंकियां, रसोई, बाथरूम तक में सर्च ऑपरेशन चलाया।
40 गाड़ियों से आए ईडी के अधिकारी
सात गाड़ियों से ईडी की टीम सपा विधायक इरफान सोलंकी के केडीए कॉलोनी जाजमऊ स्थित आवास पहुंची। पांच गाड़ियों से टीम उनके भाई अशफाक के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची। आठ वाहनों से टीम ग्वालटोली स्थित सपा नेत्री नूरी शौकत और सात गाड़ियों से टीम प्रेमनगर चमनगंज स्थित बिल्डर हाजी वसी के आवास पर पहुंची। कार्रवाई के लिए करीब 40 गाड़ियों से अधिकारी आए थे। सभी गाड़ियों में लखनऊ की नंबर प्लेट के साथ भारत सरकार लिखा हुआ था।
सपा नेत्री नूरी शौकत से 11 घंटे चली पूछताछ
आठ वाहनों से ईडी की सात सदस्यीय टीम ग्वालटोली सूटरगंज स्थित सपा नेत्री नूरी शौकत के घर पहुंची। उस दौरान नूरी शौकत का छोटा भाई व रणजी खिलाड़ी अल्मास शौकत स्टेडियम जाने के लिए घर से निकल रहा था। तभी ईडी की टीम ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसे एस हाउस-1 के प्रथम तल स्थित फ्लैट में ले गई। यहां नूरी शौकत के साथ उनकी मां आयशा बेगम, अल्मास की पत्नी अरीसा मौजूद रहीं।
टीम ने सभी को एक कमरे में बैठाकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद पूरा कमरा, लॉकर, ऑलमारी, बेड व बक्से खंगालना शुरू किए। इस दौरान टीम ने संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, बैंक से संबंधित जानकारी व पासबुक के अलावा कई इलेक्ट्रानिक गैजेट भी कब्जे में लिए। इसके बाद एक टीम नूरी शौकत को पड़ोस में स्थित शारा-2 अपार्टमेंट में ले गई। जहां नूरी से उसके फ्लैट में करीब 11 घंटे पूछताछ कर कई दस्तावेज कब्जे में लिए।
नूरी की भाभी को अस्पताल ले गई ईडी की टीम
अल्मास की पत्नी अरिसा ने 16 फरवरी को कुलवंती अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही बच्ची अस्पताल में है। ईडी की टीम ने जब सभी से पूछताछ शुरू की तो अल्मास की पत्नी बच्ची के पास जाने की जिद करने लगी। इस पर ईडी के अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में उन्हें पति के साथ अस्पताल लेकर पहुंची। जहां अरिसा को अस्पताल में छोड़ने के बाद अल्मास को लेकर लौट आई। इसके बाद से लगातार पूछताछ करती रही।
अपार्टमेंट के बाहर मिलीं एआईएमआईएम की टोपियां
अपार्टमेंट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के पास कूड़े के ढेर में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की भारी संख्या में टोपियां मिलीं। मीडियाकर्मियों की नजर जब उस पर पड़ी तो फोटो खींचने लगी। इस बीच किसी अनजान शख्स ने टोपियां हटा दीं।
सपा नेत्री नूरी शौकत से पूछे गए कुछ अहम सवाल
सवाल : सपा विधायक से क्या संबंध है?
जवाब : सपा विधायक से मेरे पापा या मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है। क्योंकि मैं राजनीति में थी। इसके चलते विधायक के संपर्क में थी।
सवाल : शौकत अली के कारोबार में विधायक ने कहां-कहां इनवेस्टमेंट किया है?
जवाब : मेरे पिता एक कारोबारी हैं। हमारे कारोबार में विधायक ने कहीं रुपये नहीं लगाए हैं। इसके प्रमाण हमारे पास मौजूद हैं।
सवाल : प्रापर्टी से संबंधित दस्तावेज कहां मौजूद हैं? जो भी दस्तावेज हैं, उन्हें दिखाइए।
जवाब : प्रापर्टी से संंबंधित सभी दस्तावेज मां के पास हैं, जो एक नंबर के हैं। पिता के जेल जाने के बाद आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। इसके चलते दो प्रापर्टी बैंक में गिरवी रखी गई हैं। उसके प्रमाण भी हैं।
सवाल : बैंक और ज्वैलरी से संबंधित दस्तावेज किसके पास हैं?
जवाब : ज्वेलरी के दस्तावेज मां और मेरे पास हैंं। ये कहते हुए सारे दस्तावेज एक-एक कर दिखा दिए गए। इनकी फोटोकॉपी ईडी के अधिकारी अपने साथ ले गए हैं।