Expensive plants stolen: नोएडा एक्सप्रेसवे पर चोरी हुए महंगे पौधे, सीसीटीवी में कैद
- चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद
- एक माह के बाद चोरी की घटना का हुआ खुलासा
मोहसिन खान
नोएडा। एक्सप्रेसवे को सुंदर बनाने के लिए हाल ही में लाखों रुपये खर्च करके महंगे टपोरी पौधे लगाए गए थे, लेकिन चोरों ने इन्हें लगभग एक महीने में ही चुरा लिया। ये पौधे एक्सप्रेसवे के किनारे लगाए गए थे, और उनकी कीमत 10,000 से लेकर 20,000 रुपये तक बताई जा रही है। इस चोरी का पूरा मामला एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों में कैद हो गया है।
एक माह के बाद नुकसान का हुआ खुलासा
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस से करीब 20 पौधे चोरी होने की शिकायत की है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले जब उद्यान विभाग के अधिकारी एक्सप्रेसवे पर गए, तो उन्होंने पाया कि वहां लगे टपोरी पौधे गायब थे। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में पौधों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले, जिससे चोरी का संदेह हुआ। इसके बाद फुटेज चेक किए गए, जिसमें एक कंटेनर से आए चोरों को पौधे चुराते हुए देखा गया।
कंटेनर से चोरों की चोरी की करतूत
फुटेज के अनुसार, चोरों ने एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ लगे पौधे चोरी किए, जबकि सेंट्रल वर्ज में लगाए गए पौधे सुरक्षित रहे। चोरों ने पौधों को कंटेनर में भरकर फरार हो गए। इस फुटेज के आधार पर प्राधिकरण ने संबंधित कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कंटेनर के नंबर के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।