Begin typing your search above and press return to search.
State

ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में 'प्रतिभा दर्शन एन एजुकेशनल ओडीसी' थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन

Neelu Keshari
17 Aug 2024 5:56 PM IST
ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में प्रतिभा दर्शन एन एजुकेशनल ओडीसी थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद संजय नगर स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में 'प्रतिभा दर्शन एन एजुकेशनल ओडीसी' थीम पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री कविता मिरोठी, समाजसेवी नीरज त्यागी ने किया।

छात्रों ने प्रदर्शनी में पर्यावरण जागरुकता, थ्री डी मॉडल, हाइड्रोपावर मॉडल, पॉय आर्ट, विभिन्न खेलों की कोर्ट संरचना, व्यवसायिक पर्यावरण, वर्षा जल संचयन, आधुनिक उद्योग आदि के मॉडल के साथ भक्तिकालीन कवियों की कृतियों को नाट्यरूप में प्रस्तुत किया। किंडरगार्डन के छात्रों ने भी बेस्ट मैटिरियल से एनीमल हाउस, परिवहन संचार व मछली घर आदि के सुंदर-सुदर मॉडल बनाए। छात्रों ने सभी मॉडल नई शिक्षा नीति के नियमों के तहत बनाए गए। अभिभावकों ने भी छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता अग्निहोत्री ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की और इस प्रकार के आयोजन में भाग लेने के लिए उत्साहित किया।

Next Story